आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी व एसपी रुद्रप्रयाग तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंचे। गत दिवस की रात्रि में इस गांव में बादल फटने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों अधिकारियों ने बड़ेथ, डुंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार करते हुए ताल जामण पहुंचकर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और जायजा लिया।