मंगलवार को एनएच 27 स्थित सीमा गाँव के पुरानी कुट मील के समीप पूर्णिया से अररिया की ओर जा रही बीआर 01 जीएल 5043 नम्बर की पिकअप ने बीआर 11 बीई 9064 नम्बर की हौंडा शाइन बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया. जिसमें सवार दो लोग घायल हो गया. दोनों घायल दंपती बताया गया।