शहपुरा विकासखंड के मालपुर के मां नर्मदा के कन्हैया संगम घाट में गणेश विसर्जन को लेकर शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मशहपुरा एसडीओपी शहपुरा थाना प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारियों ने विसर्जन कुंड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर 3:00 गणेश विसर्जन को लेकर नर्मदा किनारे कुंड बनाया गया है जहां विसर्जन किया जाएगा ।