पानीपत खंड इसराना व मतलोडा में महिलाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है।पिछले चार दिन में 4 महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से लापता हुई है।जिनमें1नाबालिक भी शामिल है।बीते रोज एक महिला अपने बच्चे को भी साथ लेकर लापता हो गई।सभी परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। अभी तक किसी का सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस व परिजन लगातार तलाश में जुटे