जैतपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के जैतपुर चौक पर शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने वर्मा सुहाग आभूषण एवं बरतन भंडार की दुकान में दिवाला काटकर लगभग 16 लाख की आभूषण चोरी कर ली वह इसको लेकर दुकानदार के संचालक निरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम 6:00 बजे हम दुकान बंद कर चले गए ।इसके बाद रविवार की सुबह जब हम 9:00 बजे दुकान खोलने पर जानकारी हुई।