सैदपुर थाना-क्षेत्र के रसूलपुर में स्थानीय निवासी युवक निलेश यादव पुत्र महेंद्र यादव को उसकी वृद्धा माँ की आँखों के सामने पिस्टल की नोक पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। घटना से बुरी तरह हैरान-परेशान युवक की बूढ़ी माँ ने पुलिस अधीक्षक से लगायत डीजीपी, महामहिम राष्ट्रपति इत्यादि तक को पत्र लिखकर बेटे को बचाने की गुहार लगाई है।