डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बुधवार दोपहर दो बजे डुमरी कटसरी प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालय में पहुँचकर निर्माणाधीन भवन, बाउंड्री बॉल निर्माण, खेल मैदान, जर्जर भवन, टीन शेड कमरों का नवीनीकरण जांच की है.वही मकसूदपुर कररिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन में पहुँचकर निरीक्षण किया है. जहां RTPS काउंटर, कर्मचारी की दैनिक उपस्थिति समेत अन्य फाइलों का जांच कर निर्देश दिए है।