विशुनपुरा थाना क्षेत्र में जेल से छूटते ही एक युवक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उसी युवती को पुनः निशाना बनाया, जिसके मामले में वह पहले जेल जा चुका था। जानकारी के अनुसार आरोपी मुगरे आलम ने गन्ने के खेत में युवती को जबरन उठाने की कोशिश की। युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, सीओ ने जांच शुरू कर दी है।