कर्रा-बिरदा मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में युवक की मौत कर्रा (खूंटी) 28 अगस्त: कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-बिरदा मुख्य सड़क पर आईटीआई कॉलेज, कुदा के समीप बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में तिक्की गांव निवासी 18 वर्षीय बेला लोहरा, पिता राम लोहरा की मौत हो गई। मृतक के पिता राम लोहरा ने बताया कि बुधवार रात वह और उनका बेटा एक साथ भोजन किए थे। इसके बाद बेला लोहरा