अलीराजपुर नगर में पर्वधिराज पर्यूषण पर्व के तृतीय दिवस के अवसर पर जैन समाज में धर्म का वातावरण निर्मित हुआ है। तपस्या का दौर चल रहा है कई तपस्वियों ने तेले की उग्र तपस्या की है। अलीराजपुर नगर में जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया प्रतिदिन अनुसार मंदिरजी के धार्मिक आयोजन शुक्रवार शाम 5:00 बजे समाचार जारी होने तक नियमित चल रहे हैं।