पौंग बांध से छोड़े पानी के बाद हुए जलभराब के बाद रेस्क्यू किए गए प्रभावितों को प्रशासन ने जगह जगह स्कूल और धर्म संस्थाओं में ठहराया है।शनिवार 2बजे प्रभावितों से बात करने के बाद उन्होंने इंदौरा प्रशासन को लेकर बताया कि वो जहां लगभग दस दिनों से रुके है और प्रशासन द्वारा उन्हें खाने पीने और रहने की बेहतर सुबिधा की है।इसके लिए उन्होंने SDMइंदौरा का आभार जताया