बिदुपुर प्रखंड के राजासन घाट पर शनिवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में 13 वर्षीय संध्या कुमारी एवं 17 वर्षीय चांदनी कुमारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजासन वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत पासवान की पुत्री संध्या कुमारी (13 वर्ष) तथा फकीरा राय की पुत्री चांदनी कुमारी (17 वर्ष) के रूप में की गई है।