विकासखंड कोराव के नीबी गांव की दर्जन भर से अधिक भूमिहीन महिलाओं ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई है कि हम लोग भूमिहीन हैं। घर बनाने तक की भी जमीन नहीं है। ऐसे में हम लोगों को आवासीय पट्टा दिया जाए। महिलाओं ने गांव के पंचायत भवन पर किसी भी कर्मचारी को न बैठने की भी शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।