काला मुच्छिया गांव में भारी बारिश से गिरा मकान खुंटी जिला कर्रा प्रखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने कई लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार की रात भी तेज बारिश के कारण कुदलुम पंचायत अंतर्गत काला मुच्छिया गांव निवासी गुमदा मिंज का मिट्टी व खपड़ेल से बना घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया।