गुरुग्राम में राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष द्वारा घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स संस्कृति मॉडल स्कूलों का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली फैसिलिटी को भी देखा उन्होंने क्लासरूम शौचालय खेलकूद का मैदान बैठने की व्यवस्था जैसे विभिन्न संसाधनों का निरीक्षण किया राज्यपाल ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की l