झारडा तहसील के गांव नलखेडा में मोबाइल खराब करने की बात को लेकर हुआ विवाद झारडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नलखेडा में मोबाइल खराब करने की बात को लेकर फरियादी के साथ आरोपीयों ने मां बहन की गालियां दी गालियां देने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी उसके पश्चात फरियादी ने झारडा थाना पहुंचकरf.i.rपंजीकृत करवाई गई है।