बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में बीते सोमवार की दोपहर को आपसी रंजिश में नथुनी मंडल के 45 वर्षीय पुत्र रामएकवाल मंडल को हाथ पैर बांधकर कर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट किये जाने से रामएकवाल मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।