दतिया की गहोई वाटिका सभागार में इंटेक दतिया चैप्टर एवं मधुकर शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 15 बां मधुकर समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी आज सोमवार 8:00 बजे मिली है मधुकर समारोह अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने की एवं विशेष रूप से समाजसेवी श्रीमती रामलली मिश्रा मौजूद रही। आयोजन में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मधुकर जी के चित्र