जय प्रकाश उर्फ दिलदार पुत्र सुदामा सरोज निवासी खोपा उम्र तक़रीबन २६ वर्ष , थाना सराय अकील जो गुरुवार की रात 9 बजे खोपा गांव घर से दोपहिया से सराय अकील दवा लेने जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी! जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई ! गुरुवार समय 11:00 बजे परिवार वाले थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कोतवाल से न्याय की गुहार लगाई!