थाना भराड़ी में जल शक्ति विभाग हटवाड़ के कनिष्ठ अभियंता ने शिकायत दर्ज कराई,कि उठाऊ पेयजल योजना बम्म पन्तेहड़ा की 80 एमएम राइजिंग मेन लाइन पाइप को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। शिकायत के अनुसार पाइप की तलाश की गई तो वह श्मशानघाट के पास बनी एक झोपड़ी के नजदीक बरामद हुई। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पाइप चोरी कर वहां फेंक दी।