43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में सीमावर्ती गांव लोहटी में रोजगार सृजन हेतु सोमवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे मधुमक्खी पालन पर एक कार्यशाला का आयोजन लोहटी चौकी इंस्पेक्टर रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसे लघु व्यवसाय के रूप में अपनाकर रोजगार सृजन कर सकते हैं।