माटी गणेश -सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग द्वारा मंगलवार 2 बजे से रूपांतरण संस्था के प्रशिक्षण हॉल दशहरा मैदान में माटी गणेश निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई ।कार्यशाला मुख्य अतिथि श्रीमती अजीत परमार निकाय सदस्य जन अभियान परिषद,श्री शिव प्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, जन अभियान परिषद उपस्थित थे