बगीचा थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में एक रिटायर्ड कर्मचारी से 3 लाेगाें ने नकली साेना काे असली साेना बताकर 30 लाख रूपये की ठगी किए थे,मामले में पुर्व में दाे आराेपियाें की गिरफ्तारी हाे चुकी थी,एक आराेपी फरार था जिसे बगीचा पुलिस ने बुधवार की शांम लगभग 4 बजे बताया की आराेपी काे मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है।