Download Now Banner

This browser does not support the video element.

रोहतक: बलियाना रोड से सीआईए-2 टीम ने 4 युवकों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, 5 पिस्तौल और 25 जिंदा रौंद बरामद

Rohtak, Rohtak | Aug 28, 2025
रोहतक के बालियान रोड पर सीआईए-2 की टीम ने चार युवको को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास 5 देसी पिस्तौल और 25 जिंदा रौंद बरामद हुए हैं आरोपियों की पहचान सुंदर पुत्र बलजीत, शरण उर्फ राणा पुत्र हंसराज, अमन उर्फ बिल्ला पुत्र राजपाल निवासीगण खिडवाली व प्रदीप उर्फ बोबी पुत्र हरिओम निवासी गांव घडावडी के रुप में हुई।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us