ग्रीन फील्ड क्रिकेट ग्राउंड पर प्रथम T10 टेनिस महाकुंभ का आगाज़ 1 अक्टूबर से होगा। ग्रीनफील्ड्स क्रिकेट क्लब की बैठक में आयोजन सचिव विकास पालीवाल ने बताया कि जिलेभर की टीमें इसमें भाग लेंगी और केवल फिरोजाबाद के ही खिलाड़ी खेल सकेंगे। विजेता टीम को ₹31,000, उपविजेता को ₹21,000, जबकि बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर को ₹3,100-₹3,100 का इनाम रहेगा।