मनावर का मान डेम पूरा भरा, जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि से किसानों की फसलों को मिला बड़ा लाभ।धार जिले की सबसे बड़ी मान सिंचाई परियोजना जीराबाद डेम अब अपनी पूर्ण क्षमता तक भर गया है। डेम का जलस्तर 293.90 मीटर पहुंच गया है, जबकि कुल क्षमता 297 मीटर है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 3 मीटर अधिक पानी संग्रह हुआ है।