जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने मंगलवार की सायं 4:00 बजे बताया कि हरपुर बुदहट थाने के रेवड़ा विजयपुर गांव निवासी रागिनी की शादी विश्वनाथपुर गांव की रइमा टोला में हुई थी। दहेज हत्या के मामले में दोस सिद्ध होने के उपरांत आरोपी अमरीश यादव को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय ने सुनाई। साथी ₹25000 का अर्थ दंड भी न्यायालय ने लगाया।