खानपुर थाना-क्षेत्र का जमीन सन्दल गाँव निवासी गंगा राजभर के अधकच्चे मकान में उजाले के लिए जलाकर रखे गए दीये से लगी में लाखों रूपए मूल्य के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। जानकारी मिलते ही वहाँ पहुँचे ग्रामीण घण्टों मशक्कत करते हुए भोर तक आग बुझाने में लगे रहे। तब जाकर किसी प्रकार आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस दौरान घर जलता देख युवती बुरी तरह सदमे में आ गई।