जबलपुर मे दो किन्नर गुट में लंबे समय से इलाको को लेकर विवाद चला आ रहा है।वही शनिवार दोपहर 2 बजे किन्नर गुट की गुरु हीरा बाई ने अपने चेलो के साथ पत्रकारवार्ता करते हुए बताया की मनीषा दास किन्नर पहले उनके गुट में थी जो अलग हो गई।जिसके बाद वह अपने गुट के साथ धर्म की राजनीति करते हुए हिंदू मुसलमान कर जजमानों को भड़काकर बधाई ले रही है।जिसपर कार्रवाई की मांग की है।