झीलों की स्वच्छता में नया अध्याय : दूधतलाई पर लॉन्च हुई आधुनिक डिविडिंग मशीन उदयपुर नगर निगम ने मंगलवार को पिछोला झील की पाल, दूधतलाई पर 2.45 करोड़ की अत्याधुनिक डिविडिंग मशीन का लोकार्पण किया। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, कलेक्टर नमित मेहता और आयुक्त अभिषेक खन्ना मौजूद रहे।