पिस्तौल की नोक पर 60 लाख रुपए की डकैती कर रूपयो से भरे बैग को छीन कर भागने वालों में से वांछित ₹10000 का इनामी सचिन मीणा पुलिस की गिरफ्त में है।गिरोह के सरगना ने पीड़ित को झांसा देकर सुनियोजित पडयंत्र रच कर आरटीजीएस के बहाने रूपयो को एकत्रित कर वारदात को दिया था अंजाम। तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं।