गयाजी RPF की टीम ने आपरेशन यात्री की सुरक्षा के तहत 5 आरोपियों को चोरी के अलग-अलग 8 महंगे एंड्राइड मोबाइल फ़ोन व अन्य समान ब्लेड, चेन कटर व चाकू के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के नवादा जिले के चार फरहा गांव तो एक पचगामा के रहने वाले हैं। इसकी जानकारी आज दिनांक 9 सितंबर मंगलवार की शाम 4 बजे RPF इंस्पेक्टर ने दी।