बिरौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने गांव के ही मोहम्मद जमाल नदाफ और मोहम्मद सत्तार नदाफ पर आरोप लगाया है कि दोनों ने 27 अगस्त की रात जबरन उसके साथ दरिंदगी की।आरोप के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे महिला अकेली सो रही थी। तभी दरवाजा खुला पाकर आरोपी घर में घुस गए। जमाल नदाफ ने महिला का मुंह दबा लिया और सत्तार नदाफ ने जबरन दुष्कर्म किया।