शिवपुरी जिले में स्थित लुधावाली खाद वितरण केंद्र पर आज गुरुवार की सुबह 11 बजे किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा कल शाम 6 बजे गोदाम में खाद के कट्टे रखे देखे गए और उनसे बोला गया कि जाओ कल सुबह खाद मिलेगा और आज बताया गया कि खाद खत्म हो गया तो किसानों का कहना है कि रातों रात खाद कहा गया और उनके द्वारा यह कहा गया