मंगलवार को हुई अचानक मूसलाधार बारिश के चलते नारायणपुर–छोटे डोंगर मार्ग स्थित मड़ीन नदी पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। पुल के ऊपर बनी सड़क का कुछ हिस्सा बह गया, जिससे आवागमन और लौह अयस्क परिवहन पर संकट मंडरा रहा है। इसके साथ ही धनौरा राजपुर और धौड़ाई क्षेत्र से आई तस्वीरों में जलप्रलय की गवाही साफ देखी जा सकती है । मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है