केशा देवी ने बताया कि वह विकलांगता और अत्यंत गरीबी के बीच जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने कोटेदार से हाथ जोड़कर राशन देने की गुहार लगाई, लेकिन कोटेदार कथित तौर पर अपने चहेतों को राशन बांट रहा है और उन्हें टाल रहा है। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने बार-बार राशन की मांग की तो कोटेदार ने धमकी भरे लहजे में कहा, चाहे जहां शिकायत करो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।