वीरपुर नगर पंचायत में पिछले तीन माह पहले लगाए गए स्टील का डस्टबिन पूरी तरह जर्ज़र हो चुका है जिससे आम लोगों में खासी नाराजगी है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अलग अलग जगह लगाए गए डस्टबिन या तो पूरी तरह से टूट गए हैं या जर्ज़र हो गए है जिसके चलते लोगों के साथ साथ पूर्व चेयरमेन तनवीर आलम ने डस्टबिन की खरीद पर संदेह जताया है. वही इसी वार्ड के लोगों ने भी नगर