सोमवार को शाम 4:30 बजे मवाना के गांव मुबारिकपुर निवासी विजय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोसी ने मकान के अंदर सीलन आने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद पीड़ित ने मवाना थाने पर मामले की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।