बुधवार दोपहर सिराथू तहसील क्षेत्र और कोखराज इलाके के बालक मऊ गाँव के रहने वाले युवक प्रकाश ने बताया कि वह अपने घर के किचन से पानी निकलने का पाइप डाल रहा था।पड़ोसी राजा तिवारी और लाला तिवारी ने आपत्ति जताई।चबूतरे पर खुदाई के दौरान दोनों ने उसे फावड़े से मारा है।बताया कि थाना और चौकी में शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई है।उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है।