गुरुवार की दोपहर 3 बजे शहीद चौक पर पॉकेटमारी करते हुए एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपों की जमकर पिटाई लोगों ने की। हालांकि पकड़ाने के बाद आरोपी ने कहा कि वह कोई चोर नहीं है। ना ही वह किसी का पैसा निकाल रहे थे। आरोपी अपना जुर्म कबूल नहीं कर रहा था तो बाद में लोगों ने आरोपी को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।