ग्राम भैसावद में बोराड नदी के स्टाप डेम की रपट चार-पांच साल से टूटी है। इससे किसानों को खेत में आने-जाने में कठिनाई हो रही थी। ग्रामीणों ने एसडीएम सत्येंद्र बैरवा को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने तुरंत सब इंजीनियर बुलाकर समस्या का त्वरित समाधान कराने का भरोसा दिया।