शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी चौराहा के पास हॉकी से युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। इस मामले में दोनों पक्ष अपनी अपनी बात कर रहे हैं। एक पक्ष का आरोप है कि युवक उसकी पत्नी पर छींटाकशी करता है। जिसके कारण उसकी पिटाई की गई है। जबकि दूसरे पक्ष के युवक का आरोप है कि उसने छींटाकशी नहीं की है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।