हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के संत टोला में शनिवार की शाम 6 pm मवेशी चरा कर लौट रहे पशुपालक की मवेशी की करंट लगने से मौत हो गयी जिससे पशुपालक को 70,000 से अधिक का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मुलुक टांड मोहल्ला निवासी हीरा यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी संत टोला स्थित नरेंद्र सिंह महाविद्यालय के परिसर में अपना मवेशी चराने आई थी और वह वाप