शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि चौसाना चौकी पुलिस ने चौसाना निवासी नीटू नाम के ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार ग्रामीण के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।