आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली कि पुलिस ने आज गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और 360 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।