गांव रावल के किसानों की भूमि और धार्मिक स्थल के मार्ग से 11000 केबी की विद्युत लाइन लगाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने रावल बिजली घर उप केंद्र का विरोध पर प्रदर्शन किया एसडीओ ने एस्टीमेट के आधार पर सहमति बने वहीं विरोध करने वाले लोगों को बुलाकर समिति दोबारा से का आश्वासन दिया