चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के समीप किलोमीटर 106 पर पहाड़ी से लगातार मलवा व पत्थर आने के कारण यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया है। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है। आज रविवार को भी सड़क खुलने का आसार कभी कम नजर आ रहे हैं। सड़क बंद होने से जिला मुख्यालय सहित पर्वतीय क्षेत्रों उनके प्रकार की दिक्कतें पैदा हो गई हैं।