नगर परिषद सभागार में लाल बस पड़ाव और अंबेडकर बस पड़ाव की टेंडर प्रक्रिया मंगलवार की दोपहर 3:15 पर पूरी की गई ।इस प्रक्रिया में कुल चार लोग शामिल हुए। लालू बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए बोली एक करोड़ 62 लाख 81हजार तक पहुंची। वहीं अंबेडकर बस पड़ाव के लिए एक करोड़ 21 लख रुपए की बोली लगी।