सोमवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने शाम पांच बजे बताया कि प्रतियोगिता में बच्चे रामलीला से संबंधित कई पात्रों के रुप में आकर गायन और प्रदर्शन किया। जिसमें तीन से पांच साल उम्र प्रतियोगिता में अद्वैत पुनेठा प्रथम,मिर्गाश्री फर्त्याल द्वितीय और दिव्यांशु महर तृतीय रहे।