छबड़ा - छीपाबडोद कानूनगो ओर पटवार संघ ने 19.08.2025 को लालसोट तहसील कार्यालय पर अधिवक्ताओं के उग्र समूह द्वारा किए गए हमले के संदर्भ में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव के नाम छबड़ा- छीपाबडौद के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लालसोट तहसीलदार ओर स्टाफ के साथ वकीलों ने जबरन घुस कर दुर्व्यवहार किया जिसका संघ ने विरोध कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।